Home » राजनीति » पीस कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

पीस कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

पीस कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दे पर हुई चर्चा, ईद मिलादुन्नबी व गणेश विसर्जन को लेकर चौकी में हुई थी बैठक।

लालगोपालगंज, प्रयागराज: पुलिस चौकी परिसर में ईद मिलादुन्नबी को लेकर रविवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे दोनों समुदायों के मानिंद लोगो को दूरभाष द्वारा अवगत कराकर ईद मिलादुन्नबी व गणेश विसर्जन लिए सरकार की गाइडलाइंस बताकर दिशानिर्देश दिया गया।

लालगोपालगंज नगर पंचायत के चौकी परिसर में ईद मिलादुन्नबी गणेश विसर्जन को लेकर बैठक आयोजित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे ने किया। वहीं प्रभारी ने कहा सरकार के नियमानुसार पुराने परंपरा के साथ त्योहार को मनाने का आदेश दिया है और किसी प्रकार का कोई नया परंपरा को करने या अपनाने से कड़ी कार्यावाही का आदेश दिया गया है। हालांकि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को प्रातः 9:00 बजे ही निकलने को आदेश दिया गया है एवं विसर्जन का समय 1:00 बजे रखा है क्योंकि दोनों समुदाय का त्यौहार साथ में पड़ने की उम्मीद है। बिजली व्यवस्था की देखरेख के लिए लाइट मैन और उनके अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है वहीं नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था व चूना का छिड़काव आदि व्यवस्थाएं अध्यक्ष पति मुख्तार अहमद की ओर से किया जाएगा। जुलूस निकलने का पुराना मार्ग ही तय किया गया है कोई नए मार्ग पर जाने से मनाही किया गया है। जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाला जाएगा उसके सुरक्षा हेतु पुलिस बल की चप्पा चप्पा पर तैनात रहेगी।

इसे भी पढ़ें मूक बधिर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय मूक बधिर दिवस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News