रिपोर्टर अमित कुमार
कौशांबी जनपद के सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत सेवा पखवाड़े का आयोजन रविवार को सराय अकिल में आयुष्मान भव: पखवाड़े का आयोजन किया गया।
कौशांबी जनपद के सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत सेवा पखवाड़े का आयोजन रविवार को कौशांबी संसद विनोद सोनकर व पूर्व विधायक शिवदानी ने फीता काट कर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर, अंगदान संकल्प, आयुष्मान कार्ड बनाने व स्वच्छता सहित कई प्रकार के जनसहभागिता के कार्यक्रम अभियान के तौर पर आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कौशांबी संसद विनोद सोनकर ने स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुपेन्दू राय, सराय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरूण तिवारी, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा अधीक्षक डॉ ललित सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह,नेवादा प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, पिंटू द्विवेदी, विकास गुप्ता, परवेज़ अहमद, मंडल अध्यक्ष रामबहादुर जयसवाल,ओमप्रकाश रैयादस,भवन जयसवाल, लुलिया सिंह वंश सिंह प्रदीप उपाध्याय आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें पूर्व प्रधान मंदिर की जमीन पर किया अवैध कब्जा