बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा समेत कई मांगों को लेकर सपाइयों ने धरना दिया।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मेरठ : सपाईयों ने बाढ़ पीडति की नष्ट हुई पसल का मुहावजा व मिहिर भोज की यात्रा के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने समेत कई समस्याओं को लेकर सोमवार को पूर्वान्ह तहसील परिसर में धरना दिया। लगभग दो घंटे चले धरना के बाद एसडीएम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हुआ।
सपा कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव मोनू पंवार के नेतृत्व में सोमवार को पूर्वान्ह लगभग पौने ग्यारह बजे तहसील में एकत्र हुए और हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के बाढ़ पीड़तों को बाढ़ में नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने, किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे बेसहारा गोवंश को में मुख्य रूप से मोनू पवार प्रदेश सचिव विधानसभा अध्यक्ष पकड़वाकर गोशाला भिजवाने, महिलाओं पर अत्यार रोकने, संजीव गुर्जर, प्रदेश सचिव कासिमजैदी मुकेश यादव सचिन मिहिर भोज की जयंती पर यात्रा निकालने को गुर्जर समाज सुदामा यादव रुद्र प्रताप सिंह इंद्रजीत जयंत अजय सागर गुड्डू के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने को लेकर आदि मांगों प्रधान लीलू मेवा मनोज प्रधान सोनू प्रधान राजेंद्र नगर सोरेन को लेकर एसडीएम कार्यालय के समीप धरना आरंभ कर प्रधान मोरना हारून मलिक महमूद गजनवी, तैयब अली, दिया। लगभग दो घंटे चला धरना एसडीएम अखिलेश यादव रईस आजम मलिक, सुमित समेत सैकड़ो की संख्या में को ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम समाजवादी कार्यकर्ता प्रदर्शन कार्यक्रम में रहे।
इसे भी पढ़ें अमीरों को आवास बांटने में प्रतापगढ़ प्रदेश में दूसरे नंबर पर