Home » ब्रेकिंग » अब तक के खास समाचार

अब तक के खास समाचार

अब तक के खास समाचार

लखनऊ– मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, एनआईए की छापेमारी पर बोले दानिश आजाद,सुरक्षा के मद्देनजर ये कार्रवाई हो रही–दानिश

  • मोदी सरकार ने एजेंसियों को मजबूत किया- दानिश
  • सपा को देश के विकास से मतलब नहीं है- दानिश

गोरखपुर– सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,

  • एक भारत श्रेष्ठ भारत पर सेमिनार का आयोजन
  • पीएम मोदी ने देशवासियों को एक संकल्प दिया- सीएम
  • कश्मीर पूरी तरह अलगाववाद की चपेट में था- सीएम
  • पूर्वोत्तर पूरी तरह हिंसा की चपेट में था- योगी
  • चारों तरफ अविश्वास का माहौल बना था- योगी
  • 2014 से पहले देश की हालत खराब थी- योगी
  • लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास था – योगी पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का माहौल बदला- योगी
  • जाति, मजहब, क्षेत्र से ऊपर उठकर विकास हुआ- सीएम
  • सभी को आज बराबर का अधिकार मिल रहा- सीएम योगी
  • पीएम मोदी ने देश के सामने बड़ा लक्ष्य दिया- सीएम योगी

रायबरेली– कृपालु इंस्टीट्यूट में छात्राओं के साथ अभद्रता का मामला, छात्राओं के पक्ष में उतरे विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी, डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प, ABVP के पदाधिकारियों, सिटी मजिस्ट्रेट से हुई झड़प, डीएम को ज्ञापन देने और नारेबाजी को लेकर हुई झड़प, पुलिस ने भी ABVP के पदाधिकारियों से की धक्का मुक्की, पदाधिकारियों ने इस्टीट्यूट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठने की दी चेतावनी, छात्राओ ने मैनेजर, प्रबंध तंत्र पर लगाये थे गंभीर आरोप, सिंदूर, बिंदी,चूड़ी और मंगलसूत्र को बैन करने का आरोप, प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाने का लगाया था आरोप, गर्भपात करवाने का मैनेजर पर लगाया था आरोप, भदोखर के दरियापुर के पास स्थित है कृपालु इस्टीट्यूट।

अयोध्या– राम नगरी में होगी स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना, केदारनाथ की शिवलिंग के तर्ज पर होगी स्थापना, मनोकामना के साथ रामादल ट्रस्ट ने की घोषणा, पीएम के तीसरी बार शपथ लेने की मनोकामना, स्वर्ण शिवलिंग की डिजाइन, गणेश मंदिर की डिजाइन समर्पित, रामादल ट्रस्ट की तरफ से डिजाइन समर्पित की गई, रामलला के प्रधान पुजारी के माध्यम से रामलला को समर्पित, प्रधानमंत्री के सफलता के लिए लगातार धार्मिक अनुष्ठान, 2014 से लगातार रामादल ट्रस्ट कर रहा धार्मिक अनुष्ठान, विशाल के गणेश मंदिर में स्थापित किया जाएगा स्वर्ण शिवलिंग।

प्रयागराज– सत्संगियों और आगरा प्रशासन में टकराव का मामला,इलाहाबाद हाईकोर्ट में सत्संगियों की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने के निर्देश दिए हैं, सत्संग भवन के ध्वस्तीकरण मामले में कोर्ट का निर्देश, मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी, सत्संग सभा ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, आगरा पुलिस पर सत्संगियों ने पथराव किया था।

मेरठ– मेरठ, हापुड़ आबकारी विभाग का गजब कारनामा, वसूली नहीं हुई तो केमिकल कारोबारी को जेल भेजा, लेबोरेटरी यूज के एथेनॉल को अल्कोहल बताकर जेल, 99% एथेनॉल लेबोरेटरी में किया जाता है इस्तेमाल, इम्पोर्टेड, एथेनॉल पर टैक्स चोरी दिखाकर किया खेल, 8 हजार लीटर से ज्यादा एथेनॉल उठा ले गयी टीम, हापुड़ के कारोबारी के खिलाफ मेरठ में दर्ज हुआ केस, हापुड़, मेरठ के आबकारी इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार ने SSP मेरठ से की टीम की शिकायत।

मेरठ– कॉलेज में टोपी पहनकर आने पर युवक की पिटाई , बहन के साथ फीस जमा करने पहुंचा था युवक, युवक की पिटाई कर जाति सूचक शब्द कहे गए, कॉलेज में पिटाई की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, बहन के सामने युवक को पीट ईंट से हमला किया, गाली गलौच कर टोपी उतारने के लिए कह रहे थे युवक, शिकायत पर कई नामजद, कई अज्ञात पर केस दर्ज, सिविल लाइन के NAS डिग्री कॉलेज का मामला।

गोरखपुर– सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,सीएम ने 11 बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना, बस में स्कूली बच्चे, मीडिया बोलगर्स, और पर्यटक हैं, गोरखनाथ मंदिर से कुशीनगर जाएगी पर्यटन बस, कुशीनगर के बुद्ध परिनिर्वाण स्थली तक जाएगी।

अम्बेडकरनगर– बसखारी में गौ तस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़, सूचना पर पहुंची पुलिस पर गौ तस्कर ने किया फायर,जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर को लगी गोली, टॉप-10 अपराधियों में शामिल है गौ तस्कर वलीउल्लाह, बसखारी थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, गौ तस्कर के पास से तमंचा, कारतूस किया बरामद।

गोरखपुर– विश्व पर्यटन दिवस पर सीएम योगी का कार्यक्रम, पर्यटन क्षेत्रों के भ्रमण के लिए CM ने बस रवाना की, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, विद्यार्थी बस में हैं सवार, मीडिया ब्लॉगर्स, टूर ऑपरेटर्स करेंगे पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण, गोरखनाथ मंदिर परिसर से सीएम योगी ने बस रवाना की।

देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन दौरा, उत्तराखंड में निवेश के लिए 1000 करोड़ का एमओयू,ऊषा ब्रेको लिमिटेड के साथ CM ने एमओयू साइन किया,प्रशांत झावर और सीएम धामी के बीच एमओयू साइन, उत्तराखंड में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया।

देहरादून– देहरादून में गन हाउस मालिक के घर NIA की रेड, गन हाउस के मालिक परीक्षित नेगी के यहां छापेमारी,बीते 2 साल पहले दिल्ली पुलिस ने किया था अरेस्ट, 2 हजार से अधिक कारतूस के साथ हुआ था अरेस्ट, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को कारतूस सप्लाई की सूचना, हवाला के जरिए पैसे भेजने का भी है आरोप, उत्तराखंड में भी दो जगहों पर NIA की छापेमारी, देहरादून और उधमसिंह नगर में एनआईए की रेड जारी।

दिल्ली- नंद नगरी इलाके में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चोर होने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, युवक की पोल से बांधकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या।

इसे भी पढ़ें पीड़ित महिला को दिलाया न्याय दबंगो पर दर्ज हुआ मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News