नगर पंचायत मानिकपुर प्रशासन बना लापरवाह, नगर पंचायत मानिकपुर में डेंगू मलेरिया व वायरल फीवर बुखार का आतंक
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत मनिकपुर में जगह-जगह फैली गंदगी,गन्दा जल जमाव के कारण नगर पंचायत मानिकपुर में दिनों डेंगू बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं वही नगर प्रशासन दवा व फागिग के नाम पर कागज पर छिड़काव करके नगर प्रशासन सरकारी धन का बन्दर बाट करने में लगा है।
नगर क्षेत्र वासी त्राहि त्राहि कर रहे है भारी मात्रा में जहरीले मछर अपने डंस से लोगो को अपना शिकार बना रहे है फॅगिग के नाम सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है ,नालियों में वर्सो का गन्दा जल जमा है जिसमे जहरीले मछर अपना डेरा डाले हुए है व जन्म ले रहे हैं लेकिन नालियों में डालने वाली दवा कही नही डाली जा रही है हर तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे लोगों को इस गम्भीर बीमारी का दंस झेलना पड़ रहा है।
जहरीले मच्छर से प्रभावित लोग निम्न है अंशु केसरवानी पुत्र रामचंद्र के शेरवानी, रिशु केसरवानी पुत्र रामचंद्र केसरवानी ,राजराम मौर्य पुत्र राम शिव मणि मौर्य, दिनेश सोनकर पुत्र लाल बहादुर, उदयभान सोनकर पुत्र प्रेम प्रकाश, मुकुट बिहारी सोनकर की बहू, मो0 तसलीम, सना बानो, जगपति देवी प्रजापति, विनीता देवी पत्नी केवल , सुमित मौर्या, समरजीत मौर्य ,मिथिलेश मौर्य पुत्र शिवराम मौर्य, शंभू मौर्य पुत्र लाल बहादुर मौर्य, घनश्याम पुत्र रामकुमार यादव, पत्रकार मथुरा प्रसाद धुरिया, रतीभान मिश्रा, रवि मिश्रा, अभिषेक मौर्य, पत्रकार शाहबाज खान आदि कई लोग बुखार से पीड़ित हैं इसमें कुछ लोग ठीक होकर अपने घर आ चुके हैं।
नगर पंचायत मानिकपुर के परसीमन विस्तार के आस पास गांव नगर छेत्र में शामिल हो गए और कुल17 वार्ड हो गए हैं। पर फॉगिंग मशीन सिर्फ एक है उसी से यहां वहां फागिंग करके सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है।नालियों में व नगर के वार्डों में लार्वा के छिड़काव की जगह आमों में पड़ने वाली बेअसर सस्ती दवाओ का छिड़काव कराके सिर्फ कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है।
नगर अध्यक्ष मनिकपुर के लिए बड़े शर्म की बात है। जबकि केंद्र और राज्य मे डबल इंजन की सरकार मौजूद है। नगर पंचायत मानिकपुर वासी इन प्रकार की समस्या व बीमारी फैले होने के बाद भी इस दौरान तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है
ऐसे में कैसे पूरा होगा मानिकपुर नगर अध्यक्ष का वादा।
इसे भी पढ़ें उत्तर प्रदेश में होगा आयुष बोर्ड का गठन