Download Our App

Follow us

Home » स्वास्थ्य » उत्तर प्रदेश में होगा आयुष बोर्ड का गठन

उत्तर प्रदेश में होगा आयुष बोर्ड का गठन

उत्तर प्रदेश में होगा आयुष बोर्ड’ का गठन यथाशीघ्र हो, तीन महीने के अंदर प्रस्तुत करें एससीआरडीए की कार्ययोजना- मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश में होगा ‘आयुष बोर्ड’ का गठन आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी सिद्धा, प्राकृतिक चिकित्सा और योग पद्धति के संस्थानों के विनियमन और चिकित्सकों के पंजीयन के लिए गठित होगा नवीन बोर्ड हेल्थ टूरिज्म के नए केंद्र के रूप में उभर रहा उत्तर प्रदेश आयुष बोर्ड का मुखिया महानिदेशक होगा, जबकि आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी तथा योग, नैचुरोपैथी व सिद्धा पद्धतियों के लिए होंगे अलग-अलग निदेशक स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) का यथाशीघ्र हो गठन तीन महीने के अंदर प्रस्तुत करें एससीआरडीए की कार्ययोजना।

लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी जनपद होंगे एससीआरडीए में शामिल राजधानी लखनऊ में बनाएं एससीआरडीए का मुख्यालय, बाकी जनपदों में खोलें रीजनल ऑफिस आगामी सौ साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाएं अमृत योजना के अंतर्गत 59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शासन के अनुमोदानार्थ 30 सितंबर तक भेज दें।

इसे भी पढ़ें 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता होगें सम्मानित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News