ललितपुर में हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकलने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन को भी हैरान कर दिया। आबकारी विभाग की छापेमारी में जमीन के भीतर स्टोर की गई कच्ची शराब को बरामद किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा भी गया है।
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने कच्चे शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री की सूचना के बाद जिला कोतवाली के गांव घटवार छापा मारा। शुक्रवार को हुई इस छापेमारी के दौरान टीम जब सूचना वाले स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ दिख नहीं रहा था। इसी बीच टीम को एक हैंडपंप दिखाई दिया। हैंडपंप को जब चलाकर देखा गया तो छापा मारने पहुंची टीम के होश उड़ गए। हैंडपंप से पानी की जगह देशी शराब बहने लगी। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया।
ललितपुर के घटवार के कबूतरा डेरा में छापेमारी के क्रम में पकड़े गए हैंडपंप को आबकारी विभाग की टीम ने उखाड़ा। छापेमारी टीम हाथ में फावड़ा लेकर खुदाई करती देखी गई। खुदाई के बाद जो कुछ मिला सच में हैरान करने वाला था। जमीन के भीतर कच्ची शराब से भरी टंकी को छुपाकर रखा गया था। उससे हैंडपंप को कनेक्ट किया गया था। आबकारी विभाग की टीम ने करीब 2000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। इसके अलावा 220 लीटर कच्ची शराब को भी पकड़ा गया। आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी और पुलिस की लगातार कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने अब अंडरग्राउंड स्टोरेज बनाना शुरू कर दिया है। इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग की टीम चौकस हो गई है। गड्ढे के भीतर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को स्टोर किए जाने के मामले के बाद आगे छापेमारी में इस प्रकार की स्थिति की भी जांच किए जाने की बात कही जा रही है। दरअसल, जमीन के भीतर शराब स्टोर करने और ऊपर में पानी का हैंडपंप लगाने से एक नजर में यह पानी का पंप ही लगता है। ऐसे में आरोपी कार्रवाई से बचते रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी नियमों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ललितपुर जिले में कबूतरा जाति के लोगों में देशी शराब बनाने का प्रचलन रहा है। ये लोग अब सस्ती शराब का कारोबार करने लगे हैं। यह लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में आबकारी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस और आबकारी टीम से बचने के लिए शराब माफिया नई-नई तरकीब अपनाते रहते हैं। ललितपुर में पकड़ी गई कच्ची शराब की फैक्ट्री का वीडियो सामने आया है। इसमें आबकारी टीम हैंडपंप को चलाती दिख रही है। इसमें शराब निकलने की बात कही जा रही है।
पढ़ें – सड़क चौड़ीकरण के लिए लगे लाल निशान, लोगों में दहशत