धवारी के प्राथमिक विद्यालय में समय पर नहीं पहुंच रहे अध्यापक
जानकारी ग्रामीणों ने गांव के ही पत्रकार को दी तो उन्होंने अध्यापक से समय पर न आने का कारण जानना चाहा तो अध्यापक रजत कुमार भड़क गए उल्टा उन्हीं को नियम बताने लगे
झांसी: आपको बता दें तहसील टहरौली के धवारी में प्राथमिक विद्यालय में समय पर कभी भी अध्यापक पढ़ाने के लिए नहीं आते हैं 9 बजे आते हैं और 1 बजे चले जाते हैं जब इसकी जानकारी ग्रामीणों ने गांव के ही पत्रकार को दी तो उन्होंने अध्यापक से समय पर न आने का कारण जानना चाहा तो अध्यापक रजत कुमार भड़क गए उल्टा उन्हीं को नियम बताने लगे और कहने लगे की हम अपने हिसाब से नियम चलाते है।
जब हमें आना होगा हम आयेगे और चले जाएंगे इस तरह के प्रतिदिन के क्रम को देख ग्रामीणों को अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए अपने बच्चों के सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजने से कतराते हैं।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
ये भी पढ़ें – न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं संपन्न