Home » ताजा खबरें » मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मवाना के कक्षा 10व12 के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना। ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में आर्य समाज मवाना के द्वारा कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट तथा आर्य समाज मवाना के अध्यक्ष पवन कुमार रस्तोगी, आर्य समाज के सदस्य राजेश कुमार, होशियार सिंह, सुनील गुप्ता, मूल शंकर के द्वारा कक्षा 12 वर्ष 2022-23 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोनिया D/O राम अवतार को 92%, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवम कुमार S/O जगमेर सिंह को 88.4%,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रिंसी D/O ब्रहम प्रकाश को 88%,व कक्षा 10 2022-23 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अपूर्व पवार S/0 सुधीश पवार को 87.3 %,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कोमल D/O प्रवीण कुमार को 84.%,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनिया D/O राजेंद्र कुमार को 84% अंक प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह मैं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ए एस इंटर कॉलेज मवाना विद्यालय में पिछले डेढ़ वर्ष में बड़े स्तर पर परिवर्तन करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर आर्य समाज मवाना के अध्यक्ष पवन कुमार रस्तोगी तथा मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट एवं आर्य समाज के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया नरेंद्र कुमार रस्तोगी ने बताया कि वे भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं मुझे बेहद खुशी होती है।

जब उनके विद्यालय की चर्चा अच्छाइयों के रूप में मवाना नगर में की जाती है अनेक प्रधानाचार्य आए तथा अपनी इच्छा शक्ति के साथ काम किया परंतु इतना बड़ा परिवर्तन आज तक किसी ने करने की इतनी सूक्ष्म समय में हिम्मत नहीं दिखाई आज मवाना नगर के प्रति एक व्यक्ति की जवान पर अनुशासन के प्रति केवल एक ही विद्यालय ए एस इंटर कॉलेज मवाना का नाम आता है उसे समय मेरी अंतरात्मा से एक अलग अनुभूति मुझे महसूस होती है मैं चाहता हूं इसी प्रकार से यह विद्यालय हमेशा प्रगति करता रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देने की परंपरा का पुनः प्रारंभ किया गया इससे अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी।

2000 Notes: अब सात अक्तूबर तक बदल सकेंगे दो हजार के नोट; आरबीआई ने बढ़ाई तारीख

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।