Home » ताजा खबरें » अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हुए सेवानिवृत्त

अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हुए सेवानिवृत्त

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हुए सेवानिवृत्त

जनपद में 02 वर्ष 16 दिन का रहा कार्यकाल अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्री जयचन्द्र पाण्डेय को फूलों की माला एवं उपहार सप्रेम भेंट कर किया विदाई

रिपोर्टर अमित कुमार 

जनपद कौशाम्बी में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के पद पर कार्यरत श्री जयचन्द्र पाण्डेय आज अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। उदयन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्री जयचन्द्र पाण्डेय को फूलों की माला एवं उपहार सप्रेम भेंट कर विदाई किया। 

जयचन्द्र पाण्डेय ने अपने सर्विस के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी में कुल 02 वर्ष 16 दिन का कार्यकाल रहा। उनका जब कौशाम्बी स्थानान्तरण हुआ तो वह उत्साहित थे, कि जनपद कौशाम्बी प्रयागराज का हिस्सा होने के कारण काफी कुछ सीखने व जानने को मिलेंगा। सर्विस में अपना बेहतर से बेहतर देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में अपना कार्यकाल सुचारू रूप से पूर्ण करने में यहॉ के अधिकारियों/कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग दिया है।

जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी का महत्वपूर्ण अंग है। अपर जिलाधिकारी ने अपना बहुत ही अच्छा कार्यकाल जनपद में व्यतीत किया। अपर जिलाधिकारी के सहयोग से विधानसभा निर्वाचन एवं नगर निकाय निर्वाचन आदि को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। निर्वाचन के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। अपर जिलाधिकारी की देख-रेख में कलेक्ट्रेट परिसर के सौन्दर्यीकरण का कार्य कुशलतापूर्वक किया गया। अपर जिलाधिकारी को शासकीय कार्यो विशेषकर निर्वाचन एवं राजस्व की बहुत ही अच्छी जानकारी है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अपर जिलाधिकारी दीर्घजीवी एवं स्वस्थ्य रहें।

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम ने कहा कि सेवा में आने के बाद यह निश्चित हो जाता है कि एक दिन सेवानिवृत्त होना है, सेवा से बिना किसी आरोप/दाग के सेवानिवृत्त होना बहुत ही बड़ी बात होती है। अपर जिलाधिकारी को शासकीय कार्यों की बहुत ही अच्छी जानकारी है, सभी से प्रेमपूर्वक वार्ता करना उनका स्वाभाविक स्वभाव है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि आप सदैव स्वस्थ्य रहें।

उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री आकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सिराथू श्री सौम्य मिश्र, उप जिलाधिकारीगण श्री प्रबुद्ध सिंह व श्री राहुल देव भट्ट, ए0आई0जी0 स्टाम्प, नायब तहसीलदार अंकिता पाठक, श्री अंगद सिंह तथा श्री वासुदेव त्रिपाठी सहित आदि कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी से शासकीय कार्यों में प्राप्त कुशल मार्गदर्शन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अपर जिलाधिकारी से शासकीय कार्यों को सम्पादित करने में काफी कुछ सीखने को मिला।

ये भी पढ़ें पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए लोगों की त्वरित जांच के निर्देश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News