Home » ताजा खबरें » वृद्धों को समझ और अनुभव से परिवार होते हैं संस्कारित

वृद्धों को समझ और अनुभव से परिवार होते हैं संस्कारित

वृद्धों को समझ और अनुभव से परिवार होते हैं संस्कारित

प्राथमिक विद्यालय अमिरसा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

सातों/कौशांबी वृद्धजनों का सम्मान करने,संयुक्त परिवार की अवधारणा को अपननाने युवा और वृद्धजनों के मध्य संवाद स्थापित करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से नेवादा ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय अमिरसा में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका अनुराधा पाण्डेय की अगुआई में विभागीय निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ओयोजन किया है।

कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर छात्रों द्वारा उनका पूजन व सम्मान किया गया।

ततपश्चात प्रधानाध्यापिका अनुराधा पाण्डेय ने छात्रों को बुजुर्गों की सेवा करने,उनके पास बैठने व उनका सम्मान करने के बारे में बताकर प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस घर में बुजुर्ग हैं, उस घर की प्रतिष्ठा बनी रहती है। उनकी समझ और अनुभव से ही परिवार संस्कारित होते हैं, और जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। घर के वयोवृद्ध परिवार का आधार होते हैं जो परिवार को नैतिक मजबूती प्रदान करते हैं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने घर परिवार में अपने बड़ों का मान सम्मान करें। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी सदस्य,एसएमसी अध्यक्ष,सदस्य ,ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।

पत्रकार जुल्फेकार

फाउंडेशन ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कौशाम्बी में चलाया स्वच्छता अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News