Home » ताजा खबरें » आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की बढ़ी स्पीड

आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की बढ़ी स्पीड

प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की बढ़ी स्पीड

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे की नई समय सारणी लागू हो गई है। ऐसे में आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की गति बढ़ गई है। इसके साथ ही कुछ ट्रेन अब नए समय पर चलेगी। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी। आइए यहां जानते हैं ट्रनों की समय सारिणी...

प्रयागराज। रेलवे की नई समय सारिणी आज से लागू हो गई। प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की गति आज से बढ़ गई है। कुछ ट्रेन अब नए समय पर चलेगी। इससे गंतव्य तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा। उत्तर मध्य रेलवे की 37 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है। नई 14 ट्रेनों के ठहराव की अवधि में बढ़ी है। 47 ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव होगा।

ये है ट्रेनों का टाइम टेबल

05169 बलिया- प्रयागराज रामबाग अब 12.25 बजे व 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ सुबह 5.30 बजे चलेगी। 15102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस अयोध्या पहुंचने में 40 मिनट व नौचंदी लखनऊ पहुंचने में 30 मिनट कम समय लेगी। सरयू एक्सप्रेस संगम से अयोध्या पहुंचने में 25 मिनट, मनवार संगम एक्सप्रेस अयोध्या से प्रयागराज में 20 मिनट वा संगम से अयोध्या तक 15 मिनट समय कम लेगी।

रामेश्वरम-अयोध्या श्रद्धासेतु एक्सप्रेस 15 मिनट, योगनरी ऋषिकेश 10 मिनट, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 100 मिनट, प्रयागराज-ग्वालियर बुंदेलखंड ग्वालियर पहुंचने में 25 मिनट कम समय लेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की रात 12:00 बजे से नई समय सारणी लागू हो गई है।

ये भी पढ़ेंवृद्धों को समझ और अनुभव से परिवार होते हैं संस्कारित

7k Network

1 thought on “आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की बढ़ी स्पीड”

  1. When I initially commented I seem to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox
    and now each time a comment is added I get four emails with the exact same comment.
    There has to be a way you can remove me from that service?
    Kudos!

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News