कुंडा में चलाया स्वच्छ भारत मिशन
बहुचर्चित भाजपा नेत्री डॉ0 सुमन साहू के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन अभियान
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा क्षेत्र में बहुचर्चित भाजपा नेत्री डॉ0 सुमन साहू के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन अभियान।
वही डॉ0 सुमन साहू ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत सर्व प्रथम कुंडा के रानी गिरिजा के समीप गाँधी स्मारक पर साफ सफाई करते हुए की और उन्हें याद किया।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री डॉ0 सुमन साहू ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन –शहरी (एसबीएम-यू) दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया जिसका उद्देश्य शहरी भारत को खुले में शौच से मुक्त करना कस्बे में नगरीय ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित करना है खुले में मल त्याग की प्रथा को समाप्त करना है यह सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को आरंभ किया था।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, अजय साहू, रामसुमेर पांडेय,मायापति, अंकित, सचिन विद्या, आदि तमाम भाजपाई शामिल रहे।
ये भी पढ़ें आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की बढ़ी स्पीड