Home » ताजा खबरें » गांधी जयंती के अवसर पर किया गया मेला और दंगल का आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर किया गया मेला और दंगल का आयोजन 

गांधी जयंती के अवसर पर किया गया मेला और दंगल का आयोजन 

संवाददाता /उमेश चंद्र साहू  

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत मलक बलउ बिछिया में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर हर साल की भांति दंगल एवं मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें बड़े, बूढ़े,बच्चे,महिलाओं ने मेले का खूब आनंद लिया ।और महिलाओं ने जलेबी के लिए बड़ी उत्सुक नजर आई ।वही बच्चों ने अपने परिवार के संग मेला देखा और झूले का आनंद लिया।

दंगल में दूर दराज से बड़े-बड़े पहलवानों ने हिस्सा लिया और पहलवानों की कई जोड़ी ने अपने कुश्ती से लोगों को खूब रोमांचित किया ।वहीं पर फाइनल इनाम 5100 और चांदी की शील्ड तूफानी ने जीता।

तूफानी उर्फ काली घाटी फाफामऊ से हैं वहीं पर सेकंड पुरस्कार विनोद कुमार कानपुर इन्हें 2500 और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रात में चाचा भतीजा की नौटंकी का लोगों ने खूब आनंद लिया।

ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश से आए मजदूर की तालाब में डूब कर हुई मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS