Home » शिक्षा » गगन को गुंजायमान करता गांधी जी अमर रहें

गगन को गुंजायमान करता गांधी जी अमर रहें

तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनायी गयी गांधी व शास्त्री जयंती

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के विकासखंड होलागढ़ अंतर्गत हंसराजपुर ग्राम सभा के तरती ग्राम में स्थित करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में विपरीत मौसम और गरजते बरसते बादलों की फुहारों के बावजूद आज 2 अक्टूबर को गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं का गगन को गुंजायमान करता गांधी जी अमर रहें, शास्त्री जी अमर रहें का नारा सुबह सुबह तन मन के आलस को कोसों दूर भगा रहा था तो दूसरी तरफ दे दी हमें आजादी बिना खड़्ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल और जय जवान, जय किसान का देश को नारा देने वाले हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयकारों से समूचा विद्यालय परिसर गूंज रहा था।

सुबह की प्रार्थना के बाद मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ सहायक अध्यापक बृजेश तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ और होनहार छात्र ज्ञान प्रकाश के संक्षिप्त भाषण, छात्रा महक तथा उसकी सहेलियों के मन लुभावन लोकगीत बड़ा नीक लागै आपन देशवा क माटी और नेहा एवं इसकी सहेलियों संग वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के सामूहिक नृत्य गीतों ने छात्र-छात्राओं में देश भक्ति भावना का संचार कर दिया।

प्रबंधन समिति के सदस्य पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्र ने एक और जहां अपनी पूर्व प्रकाशित पुस्तक स्वच्छता का संकल्प की याद दिलाते हुए उस की कुछ पंक्तियां छात्र-छात्राओं को सुनाई ,वहीं दूसरी ओर हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि सोहनलाल द्विवेदी की चर्चित बाल कविता के अंश सुनाते हुए कहा लगते तो थे दुबले बापू, थे ताकत के पुतले बापू, कभी न हिम्मत हारे बापू, जग के थे उजियारे बापू अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि बृजेश तिवारी ने छात्र-छात्राओं को साफ सफाई से रहने और अपने आस पास की सफाई करते रहने पर बल दिया।

इसे भी पढ़ें गांधी जयंती के अवसर पर किया गया मेला और दंगल का आयोजन 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News