कमिश्नर एवं आईजी पहुंचकर मौके का जायजा लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में बेहद सनसनी खेज वारदात हो गई है एक ही गांव के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया रुद्रपुर इलाके के फतेहपुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था और झगड़ा भी पुलिस को पहले से इस विवाद की जानकारी भी दी लेकिन आज एक पक्ष ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी उसके बाद हिंसा का भयानक दौर चला दूसरे पक्ष और पहले पक्ष के तमाम लोग आमने सामने आ गए दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश दुबे नमक व्यक्ति ही हत्या हो गई उसके बाद 2 मासूम बच्चों, एक महिला और एक युवक को भी भीड़ ने मार डाला कई घरों में आगजनी की भी खबर है स्थानीय पुलिस हिंसा से निपटने में जुटी हुई है घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
आपको बताते चले रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुई खूनी संघर्ष में एक परिवार के पांच लोगों को व विपक्ष के एक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी वहां की स्थिति बेकाबू होती जा रही है घटना भूमि विवाद को लेकर हुई है जबकि दूसरे तरफ के एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भी हत्या हुई है इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है तनाव को देखते हुए मौके पर करीब दो दर्जन से ज्यादा थानों की फोर्स और पीएसी बल मौके पर तैनात कर दी गई है मौके पर कमिश्नर एवं आईजी पहुंचकर मौके का जायजा लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है दुख व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कहें हैं।
इसे भी पढ़ें उप-मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया