स्वच्छ भारत मिशन व हर घर पेयजल योजना को पलीता लगा रहे हैं अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले के मानिकपुर में गंदे नालियों व जमे हुए गंदे जल के बीच लगे नल से पानी पीने को मजबूर है नगर पंचायत मानिकपुर के निवासी नगर पंचायत के प्रमुख वार्डों में गंदे नाली नालों के बीच जमा हुआ गंदा जल उसी के बीच लगा हुआ पानी का नल जिससे लोग पानी पी रहे हैं व अपने-अपने घरों के लिए पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में इससे साफ यही स्पष्ट होता है की नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मानिकपुर शासन व सरकार के स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता पखवाड़ा का मजाक बना रहे हैं फैली हुई गंदगी जमा हुआ जल जिससे लोग तरह-तरह की बीमारी पनप रही है और इसका दंस नगर पंचायत मानिकपुर के निवासी झेल रहे हैं किसी को डेंगू मलेरिया टाइफाइड व वायरल बुखार जैसे रोगों से पीड़ित है वहीं पर स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता पखवाड़ा के तहत फर्जी रिपोर्ट कार्ड जिला प्रशासन को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा भेजा जा रहा है।
पत्रकार को नगर वासियों ने बताया की नगर अध्यक्ष साहब के द्वारा चुनाव के दौरान तरह-तरह के वादे किए गए थे जो अब हवा हवाई साबित हो रहे हैं वहीं पर नगर के अधिशासी अधिकारी महोदय आम जनमानस को मिलने वाली प्रमुख सुविधाओं को दर निकार कर अपनी व ठेकेदारों की जेब गर्म करने में मस्त है।
ये भी पढ़ें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रतापगढ़ दौरा कल