Home » ताजा खबरें » अजय ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया

अजय ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया

कई दिन भी देखे जिस दिन एक टाइम खाना नहीं बनता था दाना खाकर बेटा दौड़ की प्रैक्टिस करता था लोग ताने मारते थे

उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सोरांव तहसील अंतर्गत गांव कजियानी के रहने वाले अजय सरोज ने चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में 1500 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल ????️ जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है साथ ही उत्तर प्रदेश और प्रयागराज के लोगों को गौरवान्वित महसूस कराया है

मेडल जीतने की खबर सुनते ही उनके घर लोगों का जमावड़ा लग गया है हर कोई जानना चाहता है इनके बारे में मां बोली-दाना खाकर बेटा दौड़ता था।

अजय की मां रानी देवी ने बताया बेटे ने आज जो कर दिखाया है वह उसने तो कभी सोचा भी नहीं था 6 बच्चे थे जिनके खान पान तक की व्यवस्था अच्छी नहीं थी घर में खाना तक नहीं होता था लेकिन मेरा बेटा कभी हिम्मत नहीं हारा।

कई दिन भी देखे जिस दिन एक टाइम खाना नहीं बनता था दाना खाकर बेटा दौड़ की प्रैक्टिस करता था लोग ताने मारते थे लेकिन मेरे बेटे ने आज जो कर दिखाया है उसके आगे मैं सब कुछ भूल गई हूं यह कहते हुए अजय की मां की आंखें नम हो गईं और वह रोने लगती हैं।

अजय ने कहा कि उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ 3.38.94 मिनट पूरी कर ली थी अब वह आगे ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए मेहनत करेंगे मुझे आगे बढ़ने में मेरे मां, बाप के साथ साथ मेरे दादा जी का बहुत बड़ा हाथ रहा जो कि आर्मी में थे।

वह पहले अपनी बड़ी बहन शशि के साथ दौड़ लगाते थे भाई अजीत भी धावक रहे हैं इन दोनों लाेगाें ने भी मेडल जीते हैं अब अजीत रेलवे में टीटीई हैं बहन शशि भी रेलवे में नौकरी करती है दूसरे भाई संजय व बहन चिंता देवी और रूपा देवी अपने भाई की इस उपलब्धि पर नाज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें बुखार से मचा हाहाकार, 5 वर्षीय बालक और एक महिला की मौत; सो रहा स्वास्थ्य विभाग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS