यूपी के वाराणसी में आज सुबह 7 बजे कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई. सिर्फ तीन साल के बच्चे की जान बच सकी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज बुधवार सुबह करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन साल का एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। यह सड़क हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में उस वक्त हुआ, जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, कार में सिर्फ़ तीन साल के मासूम को छोड़ सभी आठ लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित पीलीभीत के निवासी थे। बुधवार सुबह काशी दर्शन के बाद सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे, तभी फूलपुर थाना के करखियाव के पास यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस हादसे की तफ्तीश में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ये भी पढ़ें सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान शुरू किया गया