Home » ताजा खबरें » मुख्य विकास अधिकारी राजस्व विभाग के साथ बैठक की..

मुख्य विकास अधिकारी राजस्व विभाग के साथ बैठक की..

डाक्टर रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी राजस्व विभाग के साथ बैठक की

रिपोर्टर अमित कुमार

 

कौशांबी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक की गई जिसमें राजस्व विभाग के तहसील स्तर के अधिकारी कुषि विभाग के अधिकारी उप निदेशक जिला कृषि अधिकारी कुषि रक्षा अधिकारी मंझनपुर सिराथू इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक तथा जिला प्रबंधक सी एस सी कौशांबी उपस्थित रहे समीक्षा बैठक मे उप कुषि निर्देशक दारा अवगत कराया गया की पी एम किसान योजनान्तर्गत कुल २.११.४३७ लाभार्थी पंजीकृत हैं जिनमे से कुल १९४८०१ लाभार्थी का भुलेख अंकन किया जा चुका है।

तथा १९४९१ लाभार्थी का भुलेख अंकन अवशेष हैं उक्त १९४८०१ भुलेख अकित लाभार्थी में से मात्र १२६६३३ लाभार्थी ऐसे जिनका बैंक खाते अधार सीडिग एवं ई के वाई सी पुण है अवशेष ६८१६८ लाभार्थी में से ५९७४२ लाभार्थी के वाई सी व ८४२६ लाभार्थी का अधार सीडीग अवशेष हैं।

ये भी पढ़ें मुख्य अथिति विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार रहेंगे

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।