बंगरा बंगरी में आधा दर्जन से अधिक विकलांगो को नहीं मिले आवास,प्रधान सहित ग्राम सचिव पर लगे आरोप
प्रधानमंत्री आवास विकलांग योजना में धांधली के आरोप लग रहे हैं टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी के आधा दर्जन से अधिक विकलांगो ने उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाते हुए कहा की साहब विकलांग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 आवास आए थे लेकिन विकलांगो को छोड़ आवास किसी और को दे दिए ग्राम प्रधान एवं सचिव पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए राकेश विश्वकर्मा ने कहा की विकलांगो की अगर सुनवाई नहीं हुई तो आगे उच्च अधिकारियों के दरवाजे पर पहुंच न्याय की गुहार लगायेगे।
वहींउपजिलाधिकारी टहरौली ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं
इस मौके पर राकेश विश्वकर्मा समीम खान,घनश्याम,कमलेश वंशकार,अवध पाल,वनमाली सुरेश,नंदकिशोर मौजूद रहे
संवाददाता अनिल कुशवाहा
ये भी पढ़ें आजम खां की भैंस खोजने वाली पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाला गुमशुदा पालतू कुत्ता..