भड़ेवरा मार्केट में लग रही मांस ,मछली और अंडे की दुकान का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
सरकार का सख्त निर्देश के बाद दारु, शराब, मांस मछली अंडे की दुकानें मार्केट से 1 किलोमीटर की दूरी पर हो
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के करछना थाना अंतर्गत इस वक्त की बड़ी खबर भड़ेवरा मार्केट में लग रही मांस ,मछली और अंडे की दुकान का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन जी हां इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है प्रयागराज के करछना से जहां भड़ेवरा के मेन मार्केट में अंडे, मांस, मछली की दुकानें लग रही थी।
आए दिन दारू की नशे में नशेड़ी यहां कर बवाल करते थे और मार्केट में गाली गलौज करते थे जिसका विरोध आज भड़ेवरा के ग्रामीणों ने जमकर किया लेकिन इतने के बावजूद व्यापारी थे कि लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और दुकान न हटाने की बात कहने लगे जिससे ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया करछना थाने की पुलिस मौके पर आई और दुकानों को मेन मार्केट से हटाया गया जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि दारु, शराब, मांस मछली और अंडे की दुकानें मार्केट से 1 किलोमीटर की दूरी पर ही लगनी चाहिए लेकिन बिना किसी लाइसेंस के अवैध तरीके से मेन मार्केट में यह सारी दुकान लग रही थी जिसका विरोध आज ग्रामीणों ने जमकर किया।
ये भी पढ़ें कौशांबी तिहरे हत्याकांड में छह चकबंदी कार्मिक निलंबित, चकबंदी अधिकारी बर्खास्त