झांसी में कुशीनगर एक्सप्रेस नाम की ट्रेन में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी। वह पति और अपने भाई के साथ भोपाल से लौट रही थी। मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए झांसी स्टेशन पर पहुंच गए। जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के अनुसार शाम तक शव का पोस्टमार्टम होगा।
जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसार नामक गांव निवासी कुलदीप वर्मा की शादी दिसंबर 2022 में दीक्षा देवी (23) के साथ हुई थी। दीक्षा का मायका उरई के इंदिरा नगर मुहल्ले में है। पति भोपाल में फ्रूट का ठेला लगाता है। शादी के बाद दीक्षा पति के साथ भोपाल में रहने लगी थी। मृतका के मामा धनराज वर्मा और भाई आशीष ने बताया कि दीक्षा को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। तबीयत ठीक नहीं होने पर पति और भाई दीक्षा को लेकर उरई आ रहे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को तीनों भोपाल से कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे। जब ट्रेन झांसी की बाबीना नामक स्टेशन पर पहुंची तो पाया कि दीक्षा की मौत हो गई। इसके बाद जीआरपी ने शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया।
दीक्षा और कुलदीप वर्मा की शादी सम्मेलन में हुई थी। बुखार आने पर पति ने भोपाल में भी उसे दिखाया था। लेकिन आराम नहीं पड़ा। इसी कारण से वह दीक्षा को उरई ले जा रहा था।