Home » खेल » न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर हिसाब किया बराबर

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर हिसाब किया बराबर

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर हिसाब किया बराबर

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है जहां पर पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच था और न्यूजीलैंड दे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया 2023 विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान पर डेविड मालन और बेयरस्टो इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए। इंग्लैंड के टीम का पहला विकेट 8 ओवर मे 40 रन के स्कोर पर मालान के रूप मे गिरा।

और इन्हो ने अपनी टीम को 14 रन का योगदान दिया और बेयरस्टो ने 33 बनाएं। रूट ने एक छोर को समाले रखा। रूट ने 77 रन की पारी खेली। इसी के साथ हैरी ने 25 रन बनाए और मोईन अली ने 11रन का एक छोटा अपनी टीम को योगदान दिया। और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने एक बडी पारी खेलनी चाही लेकिन वो भी 43 रन बनाकर आउट हो गए।

लिविंगस्टोन मैदान पर आए लेकिन 20 रन बनाकर वो भी आऊट हों गए। और सम करन ने भी 14 रन बनाकर आउट हुए। वोक्स 11रन और आदिल 15 और वुड 13 रनो का योगदान दिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम का स्कोर 50 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर 282रन पर जा पहुंचा। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में हैनरी को तीन फिलिप्स और सेंटांर को दो , दो और विरचिन, बोल्ट को एक,एक, केट हासिल हुए। न्यूजीलैंड की टीम को 283 रनो का विशाल स्कोर का दिया न्यूजीलैंड की ओपनर जोड़ी के रूप में कन्वे और यंग मैदान पर आए।

यंग को सम करन खाता भी नहीं खोलने दिया। और अपने ओवर में कैच आउट करवा दिया। और फ़िर मैदान पर आए रचिन फिर रनो की बरसात होने लगी। कन्वे ने नाबाद 152रनो की पारी खेली। और रचीन ने 123बना कर नाबाद लौटे थे। और रचिन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

ये भी पढ़ेंसीवर के पानी से बिजली बनाने का प्रस्ताव तैयार, खर्च होंगे तीन अरब

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News