मिडिया पर कार्यवाही के खिलाफ़ फूटा भदोही कांग्रेस का गुस्सा
भदोही जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मिडिया जगत पर मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर उपजिला अधिकारी ज्ञानपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव वसीम अंसारी जी व जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दूबे जी ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है वह किसी भी स्थिति में अपने कमियों को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
जिस तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रवीर पुरकायस्थ सहित इससे जुडे पत्रकारों के घरो पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा छापामारी की गई ,साथ ही उनके मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर और इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त कर लिए हैं जो किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध है।
कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के कृत्यों को हम कांग्रेसजन स्वीकार नहीं कर सकते है और उक्त कार्यवाही को तुरंत बंद करने की मांग करते हैं। इस अवसर पर करम चंद बिंद, हरिश्चन दुबे ,नाजिम अली ,स्वालेह अंसारी, नरेश मिश्र ,रमेश बिंद, शक्ति मिश्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें गाड़ा समाज का नवाखाई मिलन सह कीर्तन सम्मेलन हुआ संपन्न