Home » ताजा खबरें » एटा में किसान मेले में ग्रामीणों को किया गया जागरूक..

एटा में किसान मेले में ग्रामीणों को किया गया जागरूक..

DAO बोले- किसानों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, आसानी से खरीद सकते हैं खाद-बीज

एटा में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह में किसानों के कल्याण एवं जागरूकता फैलाने के लिए किसान मेले एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन महेश पाल सिंह मौजूद रहे।

विकास खंड अवागढ़ के बोररा खुर्द में परली अवशेष प्रबंधन योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी मेला के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में डा. मनवीर सिंह जिला कृषि अधिकारी, डा. आदित्य कुमार जिला परियोजना समन्वयक, डा. दिनेश सिंह कृषि वैज्ञानिक, डा. रेवती प्रसाद पशु चिकित्साधिकारी खण्ड विकास, मोहम्मद जाकीर अधिकारी एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे। गोष्ठी में 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया और डीएपी के महत्वपूर्ण प्रयोग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

जिला परियोजना समन्वयक ने एफपीओ के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन महेश पाल सिंह ने कहा कि किसानो से अनुरोध किया गया कि सरकार आपके विकास के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन कर रही। जिसका लाभ आपको प्राप्त करना है। यदि आपको कोई समस्या आती है वो हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। कृषि विभाग से संबंधित समस्त विभागों एवं कंपनियों का स्टॉल लगाकर किसानों को जागरूक किया।

कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा

जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने किसानों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर अपनी कृषि आय की लागत को आधा करके आय को दोगुनी कर सकते हैं। सरकार द्वारा सहकारी बैंकों और समितियों के माध्यम से किसानों को बहुत कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे किसान खाद और बीज आसानी से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें आर्थिक तंगी के कारण किसान ने की आत्महत्या।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने