Home » ताजा खबरें » कोनिया के स्वच्छता दूत पहुंचे सीता समाहित स्थल, गंगा घाट पर लगाई झाड़ू

कोनिया के स्वच्छता दूत पहुंचे सीता समाहित स्थल, गंगा घाट पर लगाई झाड़ू

कोनिया के स्वच्छता दूत पहुंचे सीता समाहित स्थल, गंगा घाट पर लगाई झाड़ू

भदोही

डीघ ब्लॉक के टीम जनसंघ के सक्रिय कार्यकर्ताओ की टोली शनिवार सुबह सुबह भदोही सहित पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल सीता समाहित स्थल स्थित गंगा नदी के घाटों की सफाई के लिए पहुंची।

गंगा घाट पर इधर उधर बिखरी अधजली लकड़ियों के साथ साथ, गंदे कटे फटे कपड़े, प्लाटिक की थैलियों सहित बड़ी मात्रा में चारों ओर फैली गंदगी को कार्यकर्ताओं ने अपना निशाना बनाया। घंटो की कड़ी मेहनत के बाद गंगा घाट और सीढ़ीयो सहित आस पास स्वच्छता दिखने से लगी।

बता दें कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई है इसी आभियान के तहत अक्टूबर माह पुरे भारत वर्ष में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में स्वच्छता और स्वच्छता की अद्भुतता को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत लोगों को जागरूक किया जाता है जिससे वे अपने घरों, सड़कों, और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें।

स्वच्छता अभियान में 

अभिषेक पांडेय पत्रकार ,आलोक पांडेय, विनोद तिवारी, विवेक तिवारी, अनुपम पांडेय, राजू दूबे, राजन पांडेय, लवकुश स्वर्णकार, अमरेश सिंह, विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर जितेंद्र पांडेय

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News