बांग्लादेशी टाइगर के आगे अफगानिस्तान ढेर
रिपोर्टर राज भूषण वर्मा
विश्व कप 2023 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला।के मैदान में खेला गया । और इस मैच मे बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने करने का फैसला लिया।
अफगानिस्तान की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने मैदान पर गुरबाज और जॉर्डन इब्राहिम मैदान पर आए इब्राहिम ने 22 रन बनाए। और गुर बाज ने 49 रनो की शानदार पारी खेली। अफगानिस्तान टीम के कप्तान शहीदी ने 18 रन और रहमत के बल्ले से भी 18 रन निकले। अजमहतुल्लाह ने 22रन का योग दान दिया। और अफगानिस्तान टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पर कर सका।
बांग्लादेश की गेंदबाजी में कप्तान शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिया। की धारदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान टीम का स्कोर 156 रन ही जा पहुंचे और सब बल्लेबाज ऑल आउट हो गए। और मैदान पर बांग्लादेश के ओपनर के रूप में मैदान पर आए लिटन दास 13 रन और तंजीद हसन 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मेहंदी हसन 57 रन और साकिब 14 रन की पारी खेल कर वो भी आउट हो गए।
शांतू 59 रन और रहमान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश में 37.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 बना लिए। द मैच मेहंदी हसन को दिया गया।
ये भी पढ़ें जमीनी विवाद में 13 वर्षीय युवक के सर से उठा पिता का साया