भदोही। जितेंद्र पांडेय।
- सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा सोमवार 9 अक्तूबर को
- सुबह 11.30 बजे भदोही पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
- 4 दिवसीय ‘कार्पेट एक्सपो’ में शामिल होंगे सीएम योगी
- थीम पैवेलियन,कार्पेट स्टॉल का करेंगे अवलोकन।
- जिला कारागार बंदियों की कालीन प्रदर्शनी का भी करेंगे अवलोकन।
- इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी लघु फिल्म प्रसारण,ब्रांड ‘कार्पेट’ का भी करेंगे लोकार्पण।
बता दें कि सूबे के मुखिया के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला अधिकारी गौरांग राठी, पुलीस अधीक्षक डा मीनाक्षी कात्यायन सहित जिले सभी अधिकारियों ने सीएम के दौरे को लेकर विभागीय तैयारी पुरी करने में दिन रात एक किया हुआ है। प्रस्तावित स्थल पर पहुंचने वाले सभी रास्तों को चकाचक कर दिया गया है, स्ट्रीट लाइट और बैरिकेटिंग आदि की भी व्यवस्था लगभग पुरी हो चुकी है । मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है।
जिले के नागरिकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर बड़ी आशाएं है, दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम का यह पहला दौरा होगा, देखने की बात यह होगी कि विकास के लिहाज से अति पिछड़े जनपद को क्या सौगात मिलती है।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज – ध्वस्त हुए सारे अनुमान, संगम जाने वाला हर रास्ता जाम
Post Views: 434