Home » क्राइम » ढाड़ी नोचना युवक को पडा भारी, हुई हत्या

ढाड़ी नोचना युवक को पडा भारी, हुई हत्या

ढाड़ी नोचना युवक को पडा भारी हत्यारों ने उतारा मौत के घाट मामला जान हो जाऐगे हैरान

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। थाना सराय अकिल क्षेत्र के रहने वाले मोहन लाल पुत्र रजउ लाल निवासी खरका जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था जिसकी शादी हो चुकी थी ओर उसके बच्चे भी थे जैसा कि वह अपनी पत्नी से पैसा लेकर लकड़ी लेने आरा मशीन गया था ओर फीर वापस नहीं आया उसके बाद बीस तारिक को सुबह बिन्नी नहर में मोहन की लाश पड़ी मिली वहीं आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना पर सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वहीं कुछ देर बाद चायल सी ओ योगेन्द्र कुषण नारायण ने भी मोके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हालांकि युवक की मौत से पुरे परिवार में कोहराम मचा है वहीं आखिरकार 18 दिन बाद पुलिस ने बड़ी ही सुझबुझ के साथ जांच पड़ताल करते हुए युवक के सही हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार एस पी बुजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी चायल योगेन्द्र कुषण नारायण के निर्देश पर बाखुबी से पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मुखबिरी की सुचना पर हबीबूर रहमान उर्फ नन्हे मियां पुत्र जब्बाद हुसैन निवासी खरका एवं इस्लाम पुत्र बफाती निवासी पठन का पुरवा व दिनेश उर्फ गब्बर पुत्र प्रेम चंद निवासी रशुलपुर टप्पा को आज रशुलपुर टप्पा ईदगाह के पास से किया गिरफ्तार हत्यारों के पास से जमा तलाशी दबिश के दौरान एक कुल्हाड़ी एवं चाकू एवं मुतक की चप्पल बरामद हुआ पुलिस की खुलासे से परिवार वालों ने की सराहना जैसे रजउ एवं उसके परिवार वालों ने आज पुलिस के दारा उनके बेटे के हत्यारे को पकड कर जब जेल भेज दिया गया तो खुशी का इजहार किया ओर उन्होंने कहा की ऐसे लोगों को या तो उम्र कैद य फांसी की संजा होनी चाहिए जाने इस पुरे मामले क्या बोले ऐडिसनल एस पी ऐडिसनल एस पी समर बहादुर सिंह ने कहा की सराय अकिल पुलिस द्वारा जो खुलासा किया गया वह काबिले तारीफ है ओर इन अभियुक्तों के खिलाफ ऐसी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

इसे भी पढ़ें सूबे के मुखिया का भदोही दौरा, 4 दिवसीय ‘कार्पेट एक्सपो’ में होंगे शामिल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News