सीएमओ जीएम शुक्ला ने 40 नर्सिंग होम को भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की प्रक्रिया की शुरुआत की गई सीएमओ जीएम शुक्ला ने 40 नर्सिंग होम को भेजा नोटिस, अवैध नर्सिंग होम,व पॉली क्लिनिक की शिकायत करने पर भेजा नोटिस सीएमओ ने कहा फायर, बीएमडब्ल्यू, चिकित्सक व प्रदूषण एनओसी के बिना नही होगा रजिस्ट्रेशन मानक पूरा न होने पर नर्सिंग होम व पाली क्लिनिक पर लगेगा ताला
शहर के जोगापुर पंकज पॉली क्लिनिक समेत,पूरे पितई, रूपापुर,मदाफरपुर में कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे है।
सीएमओ जीएम शुक्ला ने शिकायती पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 नर्सिंग होम को नोटिस भेजा गया है अवैध पाली क्लीनिक व नर्सिंग होम पर लगेगा ताला होगी कार्यवाही शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ जीएम शुक्ला ने नोटिस जारी किया है और उन्होंने बताया की मानक ना पूरा होने पर किसी को भी नर्सिंग होम या पाली क्लीनिक का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा जिसके पास मानक पूरा हो उन्हीं को लाइसेंस दिया जाएगा फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम और पाली क्लीनिक पर जल्द हो सकती है।
कार्यवाही शिकायती पत्र पर सीएमओ जीएम शुक्ला नोटिस जारी करते हुए फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम को सचेत भी किया गया अगर फर्जी तरीके से चला रहे हैं नर्सिंग होम तो जल्द हो सकती है कार्यवाही तो हो जाए सतर्क।
ये भी पढ़ें प्रयागराज – अतीक अहमद के 2 बेटे बाल सुधार गृह से रिहा