भदोही में पहले भय और आतंक रहता था- सीएम
भदोही विकास के रास्ते पर चल रहा पीएम मोदी के विजन पर काम हो रहा है
उत्तर प्रदेश भदोही जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान मेड इन इंडिया को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली भदोही में पहले भय और आतंक रहता था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही विकास के रास्ते पर चल रहा पीएम मोदी के विजन पर काम हो रहा है आज भदोही में कारपेट एक्सपो लग रहा भदोही का कालीन दुनिया में मशहूर है संभावना पहले भी थी हुनर पहले भी था समय के साथ प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होते थे बुनकरों को नई तकनीक अपनानी चाहिए तकनीक के प्रयोग से काम और अच्छा होगा कारपेट डिजाइन के लिए नई-नई तकनीक हैं डबल इंजन की सरकार का काम करने में विश्वास हमें अपने कारोबारियों को आगे बढ़ाना होगा सीएम योगी उत्तर प्रदेश में 20 लाख बुनकर इस पेशे से जुड़े हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यापार को आगे बढ़ाने और गरीबी को कम करने का तत्पर प्रयास कर रहे हैं इसी प्रयास के तहत भदोही में पहले भय और आतंक रहता था और आज वहां पर लोग विकास के रास्ते पर चल रहे है विजन पर काम हो रहा है।
भदोही में कारपेट एक्सपो कालीन वहां की कालीन पूरे देश में मशहूर है संभावना है कि पहले भी थी हुनर पहले भी था समय के साथ प्लेटफार्म उपलब्ध न होने के कारण यह दबे थे और आज इनको सरकार का सहयोग मिला और इनको अपना कला दिखाने का अवसर मिला भदोही जिला कालीन में दुनिया का नंबर वन कालीन यहां की है देश छोड़ दीजिए यहां की कालीन देश के अलावा विदेशों में भी भेजी जाती है।
ये भी पढ़ें प्रतापगढ़ में अंधाधुंध विद्युत कटौती से मचा हाहाकार