Home » पर्यावरण » रात को सर्दी और दिन में गर्मी का असर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

रात को सर्दी और दिन में गर्मी का असर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

रात में लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है, जबकि दिन में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से मॉनसून जा चुका है। गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। रात में लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है, जबकि दिन में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस से बीच रहने का पूर्वानुमान है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल दो हफ्ते तक किसी भी तरह का कोई हल्की बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। ना तो बारिश के जैसे कोई भी हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को अभी अच्छे कोहरे वाली सर्दी के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी इस साल सर्दी कैसी रहेगी उसका पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। अक्टूबर महीने के अंत तक यह रिपोर्ट आने की संभावना है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा कि इस साल सर्दी अपने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी या सामान्य रहेगी।

आज अपने जिले का तापमान यहां देखें

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस लेकर 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

ये भी पढ़ें प्रतापगढ़ में अंधाधुंध विद्युत कटौती से मचा हाहाकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News