आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
हाइवे की एक पट्टी बंद करने पर लगा असमंजस, अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
रिपोर्टर अमित कुमार
अझुवा कौशांबी दुर्गापूजा और दशहरा पर्व को लेकर सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन और सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आज बुधवार को अझुवा पुलिस चौकी प्रांगण में आयोजित हुई पीस कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए सर्किल ऑफिसर सिराथू सर्किल अवधेश विश्वकर्मा ने हिदायत दी की कानून व्यवस्था को मजबूती से कायम रखा जाए धार्मिक,सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर खास निगरानी रखी जाए।
नगर पंचायत अझुवा में शारदीय नवरात्रि के 10वें दिन विशाल मेले का आयोजन होता है इस वर्ष नगर पंचायत अझुवा का मेला 2 नवंबर और 3 नवंबर को है मेला देखने के लिए आसपास के तमाम गांव सहित दूर दराज के ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों का मेला में सैलाब उमड़ता है उससे निपटने के लिए शासन प्रशासन को भरपूर मेहनत करनी होती है पिछले वर्षों तक अझुवा बस्ती क्षेत्र की एक लेन विशाल मेले की वजह से बंद कर दिया जाता था राष्ट्रीय राजमार्ग पर केवल एक ही लेन कानपुर से प्रयागराज वाहनों के आवागमन हेतु खुला रहता है मौजूदा समय राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण हो रहा है बीच सड़क वाले डिवाइडर का कट केवल लोंहदा मोड़ और मंडी समिति के पास है आवागमन हेतु वाहनों की कतार लगी होती है
आज बुधवार को सिराथू एस डी एम सौम्य मिश्रा एवम सिराथू सर्किल आफिसर अवधेश विश्वकर्मा ने अझुवा चौकी प्रांगण में नवरात्रि दशहरा मेला के सफल आयोजन हेतु पीस कमेटी बैठक आयोजित की जहां मेला कमेटी , रोशनी कमेटी चौकी (झांकी) कमेटी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में तमाम आदेश दिए हैं एस डी एम सौम्य मिश्रा एवम क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा क्षेत्र का भ्रमण किया है मेले के सफल आयोजन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से वार्ता कर अंबर ढाबा के पास और भौंतर मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में बीच डिवाइडर कट के लिए वार्ता करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा,कानूनगो मेवालाल मौर्य,अंबर भाई,रामबाबू लुलिया सिंह वंश उपाध्याय प्रदीप मोदनवाल,प्रदीप साहू,हरिओम साहू,सौरभ केशरवानी ,विपिन मोदनवाल,शंकर लाल pकेसरवानी,सुरेश केशरवानी,चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य ,राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी एवम नगर पंचायत की तमाम सम्मानित जनता मौजूद रही।