पशुतस्करो को पकड़ने में कामयाब रही लीलापुर पुलिस
संवाददाता / शिवम गुप्ता
प्रतापगढ़। एक बार फिर पशु तस्कर पुलिस को चुनौती देते नजर आए। लीलापुर पुलिस ने हाईवे पर अवरोधक खड़ा किया तो तस्कर अपनी डीसीएम खाई की ओर मोड़ दिए। पुलिस ने एक तस्कर को पकड़कर डीसीएम से प्रतिबंधित 27 मवेशी बरामद किया है।
अभी हाल में ही पशु तस्कर रात को जेठवारा, लीलापुर, नगर कोतवाली, रानीगंज, फतनपुर, पट्टी पुलिस को चुनौती दे चुके हैं। मंगलवार रात लीलापुर के बाबूगंज बाजार में मौजूद सिपाहियों ने महेशगंज की ओर से आ रही डीसीएम को रोकने का प्रयास किया तो चालक तेजी से भाग निकला। सिपाहियों की सूचना पर जेठवारा, लालगंज पुलिस भी अलर्ट हुई। हालांकि पशु तस्कर लखनऊ-वाराणसी हाईवे से भागने लगे। लीलापुर एसओ सुभाष यादव ने थाने के पास हाईवे पर ट्रक खड़े करा दिए। तस्कर करीब आए और आगे जाने का रास्ता बंद देख डीसीएम खाई की ओर मोड़ दिए।
खाई में डीसीएम जाते ही उस पर सवार तस्कर भागने लगे। पुलिस ने रात के अंधेरे में भाग रहे एक तस्कर को पकड़ लिया। रात में ही क्रेन मंगाकर डीसीएम बाहर निकाला गया तो उसमें काटने के लिए प्रतिबंधित 27 मवेशी बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपित कौशाम्बी कोखराज का रहने वाला आशीष सरोज बताया गया। एसओ सुभाष यादव ने बताया कि तस्कर मवेशियों को कौशांबी से बिहार की ओर ले जा रहे थे। मौके से फरार तस्करों की तलाश की जा रही है
ये भी पढ़ें पति ने अपनी पत्नी का किया हत्या, आजीवन कारावास