वर्षो से दबे मलबे का नालो से हो रही सफाई, किसी की टूटी चटिया तो किसी के टूटे जे सी बी से चबूतरे
लालगोपालगंज प्रयागराज: तिराहा पुलिस बूथ से जेठवारा मार्ग पर बड़े नाले की सफाई कई सालों से लंबित पड़ी थी पानी की निकासी पूर्ण रूप से ठप होकर सड़कों पर बह रहा था। लोग नाले को चटिया से पाटकर दुकान का रास्ता बना लिया तो कई लोगों ने उसपर अपना चबूतरा बना रखा था यही कारण है पानी का बहाव कई सालों से ठप पड़ा था। स्थानी के शिकायत पर नगर प्रशासन बुधवार को हरकत में आकर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवाया और नाले में अर्से से जमा मलबा को निकलवाया।
नगर पंचायत के जेठवारा मार्ग के बगल बना नाला चोक होने पर पूर्व में लीकेज हो गया जिससे दूषित जल सड़कों पर निकलने लगा उसके बदबू से सैकड़ो दुकानदार एवं राहगीर का चलना मुश्किल हो गया था। दूषित जल पूरे सड़क पर फैलता हुआ नगर पंचायत कार्यालय तक जा घुसा जिसकी शिकायत मोहसिन फारूकी ने तत्काल नगर पंचायत में की और जल्द से जल्द नाले की सफाई करने का मांग किया।
हालांकि दफ्तर के अधिकारियों ने मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए जल्द ही निस्तारण करने की सोचा लेकिन पूरे नाले पर बड़े-बड़े चबूतरो के साथ कई फुटपाथी दुकानदार उसपर मिट्टी से पाट रखे थे। बुधवार को नगर प्रशासन हरकत में आकर नाले के ऊपर बने चबूतरे एवं चटिया को बुलडोजर से तोड़ते हुए नाले की सफाई की और मलबे को बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ेंPratapgarh: लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़े एक्शन