Home » स्वास्थ्य » डेंगू से पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश

डेंगू से पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश

नगर पंचायत में डेंगू से पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश, दवा छिड़काव सफ़ाई व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का लग रहा आरोप

लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत में डेंगू का प्रकोप बड़ी तेजी से फैल रहा लगभग हर वार्डो से कोई न कोई डेंगू से ग्रसित है लेकिन दफ्तर के कर्मचारी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं। सफाई व्यवस्था और दवा का छिड़काव न करते हुए दफ्तरों की कुर्सियां तोड़ने पर मजबूर हैं। हालही में नगर पंचायत अध्यक्ष पति समेत पूरा घराना डेंगू से पीड़ित होकर मौत जिंदगी से जूझने पर मजबूर थे परंतु कर्मचारियों को इसकी कोई सुध भी नही है। इसी तरह अनेक वार्डो से डेंगू एवं वाइरल फीवर को लेकर लोगो का डॉक्टरों के पास मरीजो का जूजूम सा लगा रहता है फिरभी कोई ठोस कदम उठाने से कतरा रहे कर्मचारी।

निन्दूरा गांव से वार्ड न0 13 के सभासद मोहम्मद इमरान ने नगर पंचयत पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की पूरे कस्बे में साफ सफाई की व्यवस्था, हर वार्डो में दवा का छिड़काव, जगह जगह लगे कचरे को साफ करना पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत के कर्मचारियों की होती है लेकिन दफ्तर में कईबार अवगत कराने पर भी गांव में अभी तक कोई सफाई नही हुई है इसलिए हालात बद से बत्तर बनता जा रहा है। हालांकि उन्होंने स्वयं को भी डेंगू से पीड़ित बताया है और अभी भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जैगम फारूकी का भी इलाज चल रहा है जो आक्रोशित होकर चेतावनी देते हुए कहा एक सप्ताह के भीतर नगर पंचायत अपने आप के अंदर बदलाव एवं साफ सफाई और दवा का छिड़काव अगर नही करती तो हमारे पूरे कांग्रेसी कार्यकर्ता घेराव करेंगे और एक बड़ा आन्दोल करने के बाध्य होंगे।

इसे भी पढ़ें वर्षो से दबे मलबे का नालो से हो रही सफाई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने