Home » ब्रेकिंग » 17 वर्षीय रोशनी बनीं एक दिन के लिए आईपीएस

17 वर्षीय रोशनी बनीं एक दिन के लिए आईपीएस

सिद्धार्थनगर की 17 वर्षीय रोशनी बनीं एक दिन के लिए आईपीएस, बाल विवाह के खिलाफ चला चुकी हैं अभियान

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सिद्धार्थनगर की 17 वर्षीय रोशनी को एक दिन के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश पुलिस की अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया।

संगठन मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक बीपी जोगदंड ने रोशनी को एक दिन के लिए अपना पदभार देते हुए उन्हें जीवन में अपना लक्ष्य हासिल करने में हर संभव सहयोग प्रदान करने का वादा भी किया। रोशनी ने कहा, महिलाओं का आर्थिक रूप से सक्षम होना जरूरी है, ताकि वह अपने निर्णय स्वयं ले सकें। मेरा सपना है कि मैं आइपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करूं।

बुधवार को कार्यालय पहुंची रोशनी

बुधवार को आइपीएस अधिकारी बनकर जब रोशनी 1090 मुख्यालय पहुंचीं तो सभी ने अपनी-अपनी ड्यूटी के बारे में बताया। किसका क्या काम होता है यह समझाया गया। उनकी भूमिका क्या होगी यह भी उन्हें बताया गया। यहां आने वाली समस्याएं कैसे सुलझाते हैं और विभाग कैसे काम करता है, यह जाना।

पुलिस को लेकर रोशनी कहती हैं, ‘इसके पहले मुझे बस यही पता था कि पुलिस अधिकारी होते हैं, जो हमारी सुरक्षा करते हैं। आइपीएस अधिकारी बनने पर पता चला कि घर बैठकर यह बोलना कि पुलिस ने ऐसा नहीं किया, वैसा नहीं किया, आसान है, लेकिन वहां जाकर काम करना काबिले-तारीफ है। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की पुलिस अधीक्षक रुचिता चौधरी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चियों का मनोबल बढ़ता है। विभाग को भी इस तरह की बालिकाओं के कार्यों से सीखने को मिलता है।

बाल विवाह के खिलाफ चला रहीं अभियान

रोशनी के माता-पिता मजदूरी करते हैं। रोशनी ने कभी भी गरीबी को अपने लिए बाधा नहीं बनने दिया और अपनी पढाई जारी रखी। ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढाई का खर्चा वहन करती हैं। उसके माता-पिता 15 साल की उम्र में ही उसकी शादी कराना चाहते थे, पर रोशनी ने अपना बाल विवाह होने से रोका।

गांव की अन्य बच्चियों के बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने गांव की 25 बालिकाओं को जोड़कर महिला मंगल दल का गठन किया। खेलकूद गतिविधियों में बालिकाओं की साझेदारी बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाया। सिद्धार्थनगर के बढ़नी ब्लॉक के 113 परिवारों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने में भी मदद की।

ये भी पढ़ें डेंगू से पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News