कुंडा के नये एसडीएम के सामने चुनौती, बालू मंडी पर आज तक कोई अधिकारी नहीं डाल पाया हाथ वर्षो से स्कूली रास्तों पर सजती है अवैध बालू मंडी
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुंडा मे सजने वाली बालू मंडी पर आज तक कोई अधिकारी नहीं डाल पाया हाथ वर्षो से स्कूली रास्तों पर सजती है अवैध बालू मंडी कुंडा के नये एसडीएम के सामने चुनौती की क्या डाल सकेंगे इस सिंदिकेट पर हाथ या पहले की तरह सजेगी महफिल।
बता दें की कुंडा कस्बे के दो नामचीन विद्यालय के संचालकों ने प्रशाशन को कई बार बताई है पीड़ा और मासूमों की सुरक्षा की दुहाई भी दिये कई लोग अब तक इसके चपेट मे आ चुके है, कई मासूम बच्चे भी इस आपाधापी का शिकार हो चुके है लेकिन किसी भी अधिकारी के कान मे जूँ तक नहीं रेंगती।
बदले हालात मे लोगों को उम्मीद है की नये जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी कुंडा मामले का संज्ञान लेंगे और इस दिक्कत दे रही बालू मंडी को अन्यत्र शिफ्ट करायेगे कुंडा तहसील आने वाले प्रमुख मार्ग बिहार रोड पर लगती है मंडी जहाँ से हजारों की संख्या मे रोजाना लोग तहसील मुख्यालय आते है।
इसे भी पढ़ें खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों को दी चेतावनी