कोनिया की प्रसिद्ध रामलीला मंचन का 126वा साल
कोइरौना डीघ के तुलसीकला कोनिया में नवरात्रि में 15 अक्टूबर 2023 से 126 वर्षों से लगातार होती आ रही रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा ।
- 15 अक्टूबर रविवार को मुकुट पूजन नारद मोह
- 16 अक्टूबर रामजन्म
- 17 अक्टूबर मीना बाजार फुलवारी
- 18 अक्टूबर धनुष यज्ञ
- 19 अक्टूबर राम वन गमन
- 20 अक्टूबर सीता हरण
- 21 अक्टूबर लंका दहन
- 22 अक्टूबर लक्ष्मण शक्ति
- 23 अक्टूबर अहीरावण वध, ओझाई
- 24 अक्टूबर 2023 मंगलवार रावणवध, पुतला दहन एवं विजयदशमी का विशाल मेला आयोजित किया जाएगा ।
उपरोक्त विवरण आदर्श रामलीला कमेटी तुलसी कला के द्वारा दिया गया।
तुलसीकला की रामलीला में क्षेत्रभर के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा बेहतरीन अभिनय की प्रस्तुति किया जाता है। जिससे कि रामलीला की वास्तविकता का बोध होता है। तुलसीकला कोनिया रामलीला कमेटी 2022 मे अपनी 125 वीं वर्षगांठ मना चुका है, 2023 मे 126 वें साल यह रामलीला कोनिया मंडल तुलसीकला में आयोजित होगी।
रिपोर्टर जितेन्द्र पाण्डेय
ये भी पढ़ें कविता शांति..
Post Views: 850