अवैध बालू भंडारण और परिवहन में दो हो गए गिरफ्तार बालु माफियाओं में मचा हड़कंप
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशांबी। जनपद कौशांबी में अवैध बालू के चोरी से भंडारण कर रहे बालू माफिया पर प्रशासन सकत हो चुका है दो अवैध भंडारण करने वाले बालु माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एस डी एम मंझनपुर अकाश सिंह व खनन अधिकारी अजित कुमार पाण्डेय ने कौशांबी कोतवाल के साथ निरीक्षण किया था इस दौरान पाली घाट पर ५० घनमीटर बालू का अवैध भंडारण मिला था मामले में अज्ञात के विरुद्ध कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था ऐफ आई आर दर्ज कराया गया था
ऐफ आई आर दर्ज होने के बाद कौशांबी पुलिस अरोपी की तलाश में जुट गई जांच में त्रिवेणी सरण मिश्रा पुत्र मोहन मिश्रा इंद्रजीत पुत्र श्याम लाल सिंह निवासी पाली दिलीप पुत्र शंकर दयाल निवासी जोगापुर का नाम प्रकाश में आए इनमें से इन्द्रजीत व दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया कौशांबी निरीक्षक सुशीला तिवारी का कहना है त्रिवेणी शरण की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें प्रतापगढ़:जीवन से तंग आ गया हूं बोल स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर दे दी जान