आशाओ का बकाया भुगतान अविलम्ब दिलाने की मांग
संवाददाता/ देशराज पटेल
सहारनपुर। नई दृष्टि नव युग प्रधान संगठन एवं आशाओं ने आज कमिश्नर कार्यालय पर पहुँचकर लम्बित भुगतान कराये जाने को लेकर प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संजय वालिया ने बताया कि प्रधान संगठन व आशाओं द्वारा अपने पूर्ण भुगतान के सम्बन्ध में पिछले एक वर्ष से धरना-प्रदर्शन किये जा रहे हैं लेकिन आज तक आशाओं का पूर्ण भुगतान नहीं दिया गया। यदि आशाएं अपना पूर्ण भुगतान 21 अक्टूबर तक न किया गया तो आशाएं व प्रधान संगठन धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने मांग की कि 1 जनवरी 2022 से पूर्ण भुगतान कराया जाये,आशा बहुओं का 18 माह तक न्यूनतम भुगतान मिलने पर जीना दूभर हो गया है, आशाओं व संगिनियों का बी सी पी एम पोर्टलपर दर्शायी गयी राशि एवं फैम पर दर्शायी गयी राशि के अनुरूप भुगतान न होना, आशाओं व संगिनियों को 1 जनवरी 2022 से सितम्बर 2023 तक सी एम प्रोत्साहन राशि व स्टेट बजट का भुगतान न किया जाना। धरना प्रदर्शन करने के बाद जारी करना अपने आप में सोचनीय प्रश्न है। अभी भी सभी आशाओं का पूर्णतः न मिलना, आशाओं का 01 जनवरी 2022 से 31 जुलाई 2023 तक टी बी आई का पूर्ण भुगतान न किया जाना, जिले पर तैनात अधिकारी पिछले 15 साल से तैनात है इसलिए 15 महीने से आशाओं का पैसा रोककर हिटलरशाही कर रहे हैं इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ये भी पढ़ें Pratapgarh: मोहनगंज चौकी के 2 इंचार्ज हुए निलंबित