रामलीला मे ताड़का वध का सुंदर मंचन किया
सुल्तानपुर। सहारनपुर नगर के पीठ मैदान में श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला के तीसरे दिन कलाकारों द्वारा सुंदर अभिनय प्रस्तुत करते हुए ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, सुबाहु मारीच वध की लीला का मंचन किया गया।
रामलीला मंचन में दिखाया गया ऋषि विश्वामित्र राक्षसों के अत्याचार से परेशान होकर राजा दशरथ के महल में राम और लक्ष्मण को मांगने के लिए जाते है। लेकिन राजा दशरथ के पुत्र मोह को देखकर वह नाराज हो जाते है। तब वशिष्ठ जी राजा दशरथ को समझाते है कि श्री राम का जन्म राक्षसों के वध के लिए ही हुआ है। इसलिए आप उन्हें विश्वामित्र के साथ जाने की आज्ञा दे। श्री राम लक्ष्मण ताड़का का वध करते हुए मुनि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करते हैं और अहिल्या का उद्धार करते हैं।
इस अवसर पर श्याम कुमार सैनी, मनोज सैनी, विकास सैनी, बालेश कुमार, मनदीप सैनी, संजय सैनी, बसंत गुप्ता, निसांक जैन, प्रधान अनिल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें आशाओ का बकाया भुगतान अविलम्ब दिलाने की मांग,दिया ज्ञापन