Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » दरिन्दे तांत्रिक को कोईरौना पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

दरिन्दे तांत्रिक को कोईरौना पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

दरिन्दे तांत्रिक को कोईरौना पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

समाज में अंधविश्वास और कुरीतियों का फायदा उठाकर आए दिन तंत्र-मंत्र और झूठी बातों में भोली भाली जनता को फंसा कर अपना शिकार बनाने की बात आपने सुनी होगी,जहां पैसा तो लेते ही हैं साथ-साथ मानसिक और शारीरिक शोषण करते है ।

ऐसा ही एक मामला भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र से प्रकाश मे आया है।शिकायतकर्ता द्वारा थाने में सूचना दिया गया था कि 12 अक्टूबर 2023 को तांत्रिक मोतीलाल मेरे घर पर आया और बोला कि तुम्हारी बेटी प्रेत बाधा की शिकार है, इसलिए वह आए दिन बीमार रहती है। मैं इसका झाड़ फूंक कर दूंगा ये ठीक रहने लगेगी।

मोतीलाल द्वारा शिकायतकर्ता और बेटी को अपने बातों में फंसा लिया और ₹4000 भी ले लिया ।पिता और पुत्री को लेकर तांत्रिक मोतीलाल दरवासी स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंच गया। जहां एकांत जगह देखकर मोतीलाल ने पीड़िता लड़की से छेड़खानी की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा। लड़की ने जब उक्त घटना के विषय में पिता को बताया तो उन्होंने थाना कोइरौना में अपनी तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या. 117 / 2023 धारा 363, 354, 420, 506 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक भदोही डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन द्वारा बताया गया कि मोतीलाल चमार पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल हरिजन निवासी कलिंजरा थाना कोइरौना जनपद भदोही उम्र 52 वर्ष को कालिंजर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार आरोपी तांत्रिक मोतीलाल के पास से ₹2600 कैश व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पीड़िता के बयान घटनास्थल के निरीक्षण के आधार पर धारा 366 376 420 506 भारतीय दंड विधान में परिवर्तित किया गया ।विधिक कार्यवाही के उपरांत अभियुक्त का माननीय न्यायालय के समक्ष चालान किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष कोइरौना श्रीमती गीता राय, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह यादव, का.महेश कुमार विकास कुमार रहे।

बनवारीलाल पुत्र मोतीलाल चमार कोइरौना थाना के कालिंजरा गांव का निवासी है ,जो की झाड़ फूंक , तंत्र-मंत्र आदि तरीकों से भोली भाली ग्रामीण लड़कियों को अपने जाल में फसाता है और गलत काम करता है।

ये भी पढ़ें हर साल 23 अगस्त को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, जारी की अधिसूचना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News