चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा ना देना पड़ा महंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 2 को निलंबित करने आदेश जारी किये है
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 2 जनपद प्रतापगढ़ को अपनी चला चल संपत्ति का ब्योरा न देने की वजह से और महिलाओं के प्रति विकृत मानसिकता रखने एवं उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी के नियमावली के उल्लंघन के आरोप में निलंबित करने का आदेश जारी किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर गलती करता है तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जो भी जनता का नहीं सुनेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दो दिन पहले अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए आदेशित किया गया था और समस्त विभाग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी और उसमें मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि आप लोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ध्यान दें किसी से कोई गलती होगी तो बर्दाश्त नहीं होगा।
शासकीय कार्यप्रणाली में ईमानदारी एवं शुचिता के प्रति संकल्पित उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड-02, प्रतापगढ़ को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा ना देने, महिलाओं के प्रति विकृत मानसिकता रखने एवं उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली- 1956 का उल्लंघन करने के आरोपों में निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें Pratapgarh: लाइसेंस बंदूक सहित दो घरों में लाखो की चोरी