Home » ताजा खबरें » बालिका इंटर कॉलेज में अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू

बालिका इंटर कॉलेज में अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू

बालिका इंटर कॉलेज में अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू

अपनी पेंशन के पैसे से अध्यापकों का वेतन देकर अनवरत रूप से आजीवन शिक्षा की ज्योति जलाए रखा

उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के विकासखंड होलागढ़ ग्राम पंचायत तरती में स्थित तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज’ में अर्ध वार्षिक परीक्षा दिनांक 16 अक्टूबर को हिंदी विषय से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर को नैतिक शिक्षा की परीक्षा से संपन्न होंगी।

सन 1997 से संस्थापित क्षेत्र की एकमात्र बालिका विद्यालय जिसकी स्थापना समाजसेवी, शिक्षाविद , पूर्व सदस्य, माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग (अब चयन बोर्ड) व पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद मिश्र ने गोलोकवासी अपने पूजनीय माता- पिता तुलसी देवी एवं करुणापति की स्मृति में अपने खून पसीने की कमाई लगा कर क्षेत्र की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल करने के लिए अपनी पेंशन के पैसे से टीचरों का वेतन दे कर अनवरत रूप से आजीवन शिक्षा की ज्योति जलाए रखा और अगली पीढ़ी को शिक्षा की मशाल जलाये रखने के लिए क्रमश:अपने सुयोग्य बेटा पूर्व प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार मिश्र एवं इंजीनियर पोता विपिन कुमार मिश्र के मजबूत हाथों में सौंप दिया है।शिक्षा की यह मशाल पूरी तरह अलख जगाती ज्ञान का प्रकाश फैलाती आज भी जल रही है और क्षेत्र के नौनिहालों एवं बालिकाओं में ज्ञान का दीपक जलाए दिन दूना रात चौगुना गति से आगे बढ़ रही है।

इस शिक्षा संस्थान में नि: शुल्क रूप से सभी छात्र-छात्राओं को इंग्लिश स्पीकिंग और कंप्यूटर की कक्षाएं चला कर सभी छात्र-छात्राओं को देश की मंशा के अनुरूप भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है।

ये भी पढ़ें प्रशिक्षण के समापन मौके पर प्राचार्य ने दिखाया अपना करतब, वीडियो वायरल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News