Home » शिक्षा » कुंडा में निकाली गई नारी शक्ति अभियान की रैली

कुंडा में निकाली गई नारी शक्ति अभियान की रैली

मिशन शक्ति चतुर्थ चरण अभियान के शुभारंभ के अवसर कर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु महिला सशक्तिकरण रैली को कोतवाल ने किया रवाना।

प्रतापगढ़ कुंडा– शनिवार को कुंडा कोतवाली से नारी शक्ति अभियान के तहत कुंडा कोतवाल कमलेश पाल के द्वारा निकाली गई रैली एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में मिशन शक्ति को सफल बनाने के लिए बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया जा रहा जागरूक। कोतवाल ने कहा कि गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर किया जायेगा जागरूक, जनप्रतिनिधियों को करना होगा अभियान में सहयोग। मिशन शक्ति के तहत गठित टीम एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा क्षेत्रांन्तर्गत चिन्हित स्थानों पर निगरानी के दौरान महिला सुरक्षा के प्रति बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक कर हेल्पलाइन नं0- 1090,1078,102, 112,1076,1930 के विषय में दी जानकारी। कोतवाल ने अपने सभी पुलिस कर्मियों के साथ मनगढ़ भक्ति धाम मंदिर में भी जाकर छात्राओं को भी किया जागरूक।

बताते चले कि मिशन शक्ति के तहत शक्ति_दीदी /बीट, गांव, स्कूल/ कॉलेज, बाजारों में जाकर आरक्षियों द्वारा बालिकाओं/ महिलाओं से वार्ता कर के महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण विषयक कानूनी प्रावधानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर एवं शासन की योजनाओं के बारे में किया जा रहा जागरूक।

रिपोर्ट सन्दीप साहू

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News