शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर गंगा स्नान के लिए लगी भक्तों की भीड़
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर घाट श्रृंगी ऋषि जी की कर्मभूमि पर हजारों भक्तों ने लगाई श्रद्धा की डुबकी भोर में 3:00 बजे से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया सुबह 6 बजे तक श्रृंगवेरपुर घाट पर इतनी भीड़ हो गई कि लोगों को खड़ा होना मुश्किल हो गया कहने का तात्पर्य है।
कि गंगा मां के प्रति लोगों की आस्था आज भी है पूर्व में भी थी हमारे बुजुर्ग में भी आस्था थी श्रृंगवेरपुर धाम इसलिए प्रसिद्ध है कि यहा पर राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण जी और माता जानकी का आगमन यहां हुआ था और यहां के बाद रामचौरा घाट पर रात्रि विश्राम किए थे वहां विश्राम करने के बाद वहीं से नाव के द्वारा निषाद राज गुह की नाव द्वारा गंगा जी पार किए थे प्रभु श्री राम इसलिए भी प्रसिद्ध है इसी श्रृंगवेरपुर घाट का नाम श्रृंगवेरपुर इसलिए पड़ा यहां एक श्रृंगी ऋषि रहते थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जप और तप में लगा दिए उन्हीं के नाम पर श्रृंगी ऋषि के नाम पर यहां का नाम श्रृंगवेरपुर पड़ा।
आपको बताते चलें आज आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है 9 दिन तक यह नवरात्र का पावन पर्व रहता है इस 9 दिन में मां का नौ रूप देखने के लिए मिलता है मां के भक्तों मां को खुश करने के लिए तरह-तरह का प्रयास करते हैं इसी क्रम में आज नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की गजब की आस्था देखने को मिली श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है भक्त गंगा स्नान करके मां की पूजा पाठ करके उसके बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं जैसे-जैसे टाइम बीत रहा है वैसे वैसे और भीड़ का जमावड़ा हो रहा है यह है मां के प्रति भक्तों की आस्था।
ये भी पढ़ें लावारिस व एमबी एक्ट गाड़ियों की हुई निलामी