Home » ब्रेकिंग » दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, देश के कई शहरों

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, देश के कई शहरों

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, देश के कई शहरों में हिली..

चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शाम 4:08 बजे फरीदाबाद क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया..

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और ये इतने तेज थे कि घबराए लोग अपने घरों- बिल्डिंग्‍स से बाहर निकल आए. दिल्‍ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद समेत हरियाणा के अन्‍य शहरों में धरती हिलने की खबर है. हालांकि भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. छुट्टी के दिन होने के कारण लोग घरों में ही थे और अचानक कंपन महसूस होने पर वे सभी बाहर की ओर भागे. भूकंप के बाद से हर कोई अपनी जान माल को लेकर च‍िंत‍ित रहता है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शाम 4:08 बजे फरीदाबाद क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले 3 अक्टूबर को नेपाल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा था कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 700 किमी पश्चिम में बाझांग जिले के तालकोट इलाके में दोपहर 2.40 बजे दर्ज किया गया था।

भूकंप के तेज झटके

दिल्‍ली में 4 या 4.5 तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं

दिल्ली क्षेत्र के लिए 4 या फिर 4.5 तीव्रता के भूकंप बहुत आम हैं. पिछले 100 सालों में दिल्ली में लगभग 25 से 30 ऐसे भूकंप आ चुके हैं, जिनमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में अगर दिल्ली-एनसीआर में 5 की तीव्रता से कम के भूकंप आते हैं तो दिल्ली-एनसीआर वालों को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हालांकि, भूकंप आने पर एहतियात बरतने की जरूरत है. इस बार भी दिल्ली में जो दो भूकंप आए हैं, उसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है

ये भी पढ़ें एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने को मामला दर्ज हुआ मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

श्रृंग्वेरपुर धाम में महर्षि बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम सकुशल हुआ संपन्न – संयुक्त मंत्री अमित दुबे

श्रृंग्वेरपुर धाम में महर्षि बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम सकुशल हुआ संपन्न – संयुक्त मंत्री अमित दुबे संवाददाता -विवेक कुमार मिश्र उत्तर