Download Our App

Follow us

Home » धर्म » मां शेरावाली का अवतार

मां शेरावाली का अवतार

जब जब पृथ्वी पर अत्याचार हुआ है तब तब मां शेरावाली का अवतार हुआ है नवरूप धारण कर भक्तों की रक्षा की है। मां दुर्गा आज के दिन ही मां शैलपुत्री का अवतार हुआ

  • ग्राम सभा हथिगवां
  • ग्राम सभा मिश्र दयाल पुर
  • ग्राम सभा मोहद्दीनगर

पत्रकार राम भुवाल पाल

पथम दिन नवरात्रि माता रानी की झांकी का दर्शन हुआ आज़ प्रथम दिन नवरात्रि पर्व पर आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ शैल पुत्री मां का पूजन अर्चन किया गया।

पथम बार माता रानी को मल्लका पुरवा मे स्थापित किया गया समस्त ग्राम वासियों के माध्यम से मां शेरावाली को प्रथम बार हथिगवां मल्लका पुरवा मे और सिंघन का पुरवा हथिगवां चौराहा कटरा पुरेजीत ऊसर पुरजीतचौधारीयान वा मिश्रदयालपुर मोहददीनगर वा मोहददीनगर चौराहा वा इंदा का पुरवा में बहुत धूमधाम से माता रानी का पूजा अर्चन किया गया माता रानी सब की मनोकामना पूर्ण करे।

यहां पर प्रतिदिन माता रानी का कीर्तन भजन 9 बजे से शुरू हो जाएगा जागरण का प्रोग्राम भी रखा गया है सभी भक्तों से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर माता रानी की झांकी का दर्शन करें और आशीर्वाद प्रदान करें।

वहां पर उपस्थित रहे

  1. आचार्य सन्यासी महाराज आचार्य रवि पांडे श्याम नारायण पांडेय श्याम बिहारी फौजी यादव सोनू पांडे विनय उर्फ बाबा जी भीम प्रधान हथिगवां धीरज मिश्रा उमेश कुमार यादव अशोक श्रीवास्तव कल्लू मिश्रा कमलेश दुबे सुभाष श्रीवास्तव धीरज मिश्रा रमनसिंह पाल राकेश कुमार पटेल आर के लाइट हाउस अंबिका मिश्रा सुनील मिश्रा शुभम यादव प्रभाकर यादव, लाल यादव ।
  2. राकेश कुमार सरोज सिंघन का पुरवा
  3. कमलेश यादव हथिगवां चौराहा
  4. राकेश कुमार गुप्ता कटरा
  5. सुरेंद्र सिंह पूरे जीत ऊसर
  6. गजेन्द्र सिंह पूरे जीत चौधरी यान
  7. विजय प्रताप सिंह मिश्रदयाल पुर
  8. मिथलेश पटेल गुलाम का पुरवा
  9. भारत यादव मोहद्दीनगर यादव बस्ती
  10. पप्पन यादव प्रधान मोहददीनगर चौराहा
  11. प्रताप पांडे मोहद्दीनगर गाव
  12. झगड़ पटेल इंदा का पुरवा मे

समस्त ग्राम वासीगण वहां पर उपस्थित रहे माता रानी की जयकारा पूरा विश्व गूंज उठा

इसे भी पढ़ें सपनो की उड़ान–

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा